आज़ाद

ये वतन , ये वतन
हिंदुस्तान…आज़ाद है !!

शान से, ईमान से,
हिंदुस्तान…आज़ाद है !!

शहीदों की जवानों की रग रग में बस्ता है वो,
देश की आवाम की माँ के जैसा है वो;
हिंदुस्तान…आज़ाद है !!

हिन्दू हो या हो मुस्लिम, या हो कोई दूजा,
सब के लहू से है बंधा प्यारा वो देश यहाँ;
हिंदुस्तान…आज़ाद है !!

मिटटी की खुशबु से लहराते है पंछी,
फसले महेके जिसके आँगन मे हर बस्ती,
तिरंगा है जो सबसे प्यारा जहाँ मे,
आंधी हो या हो तूफ़ान..ऊँचा है सबसे;
हिंदुस्तान….आज़ाद है !!

इसकी जान के पीछे पड़े है कुछ बुरे से लोग,
आज़ाद से इस मुल्क को डसना चाहे कुछ लोग ,
पर मितेंगा नहीं, टूटेगा नहीं, डर के आगे जीतेगा हमेशा;
हिंदुस्तान ….आज़ाद  है !!

– जिगर ब्रह्मभट्ट

5 thoughts on “आज़ाद

  1. પિંગબેક: Hindustan Aazad Hai – Recording | એક વિચાર – 'A Thought'

Leave a comment